औरंगाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने ईवीएम वेयर हाउस और भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार किया गया.
मशीनों की हर महीने की जाती हैं जांच
जिले में अगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके साथ ही ईवीएम मशीनों की जांच हर महीने की जा रही है. वहीम डीएम और एसपी ने ईवीएम गोडाउन और वीवीपीएटी गोडाउन का सूक्ष्म जांच किया. अधिकारियों को एक प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजना होता है. इसके अतिरिक्त हर तीसरे माह अग्निशमन पदाधिकारी को साथ लेकर वेयरहाउस खोलकर उसका निरीक्षण किया जाता है.
कई लोग उपस्थित
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के सभी पैमानों यथा डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशत्र बल इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वह वहां वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल और अन्य लोग उपस्थित रहें.