औरंगाबाद: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब जिले के पुनपुन नदी के संगम तट पर देखने को मिला. कोरोना काल में भी श्रद्धालुओं का सैलाब कमतर नजर नहीं आया.
गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा है और आज के दिन नदियों के संगम स्थल पर स्नान, दान और साधना का विशिष्टि महत्व माना जाता है. यही वजह है कि जिले के पुनपुन नदी के संगम तट पर आस पास के जिलों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई.
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दुर जम्होर स्थित पुनपुन और बटाने नदियों का संगम स्थल है. जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.