औरंगाबाद: बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने कहा कि बिहार के विकास (Development of Bihar) के लिए आने वाले 4 वर्ष काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के दाउदनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पिछला बजट बड़ा था, लेकिन कोरोना के कारण यह प्रभावित हुआ. कई महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हुईं. अब स्थितियों में सुधार आया है. राज्य की आर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो रही है. सूबे के विकास को अगले 4 वर्षों में और तेज किया जाएगा, जिससे बिहार को पूरी तरह विकसित राज्य बनाने में कामयाब मिलेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 15 नवंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ करेंगी बैठक
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 16 वर्षों के दौरान तेजी से विकास हुआ है. आने वाले वर्षों में हम बिहार को पूरी तरह विकसित राज्य बनाने में कामयाब होंगे. बिहार के विकास के लिए केंद्र से पहले भी सहयोग मिला है, इस बार भी उम्मीद है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए कई घोषणाएं की है, उनपर भी अमल कराने पर चर्चा करेंगे.
"कोरोना एवं लॉकडाउन के बाद अब जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौटने लगी है. आने वाले 4 वर्षों में बिहार में विकास को और तेज किया जाएगा"- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें: 'वैशाली से खुलेगी औद्योगिक विकास की राह, 200 करोड़ की योजनाओं से पैदा होंगे रोजगार के अवसर'
तारकिशोर प्रसाद कहा कि राज्य के जो इलाके और कस्बे नगर निकाय बनने के लिए मापदंडों को पूरा करते हैं और वह अब तक नगर पंचायत अथवा नगर परिषद का दर्जा नहीं पा सके हैं, उन्हें नगर पंचायत बनाने के लिए समय पर सरकार उचित निर्णय लेगी. उपमुख्यमंत्री ने दाउदनगर नगर परिषद में तरारी और तरार ग्राम पंचायतों को शामिल करने की मांग पर ने कहा कि इस उचित मांग पर उनका विभाग आवश्यक निर्णय समय पर लेगा.