औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad of Bihar) में लगातार करंट लगने से मौत हो रही है. बधार से चारा काट घर लौट रहे एक ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी पहचान 40 वर्षीय अंजल प्रजापति के रूप में हुई. मृतक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखडा गांव का रहने वाला था. बुधवार को वह चारा लाने के लिए गांव के बधार से घास काटकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सिर पर रखा घास का गट्ठर झुलते हुए 440 वोल्ट के बिजली के तार की के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें : दानापुर: करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप
परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था : मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. परिजनों ने बताया कि घास के बोझा के बिजली के तार के संपर्क में आने से वह झुलस गया. उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वह अपने पीछे पत्नी लालती देवी और तीन नाबालिग पुत्रों को छोड़ गया है. हादसे के बाद खखड़ा गांव में मातम पसरा है. परिजनों में हाहाकार मचा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
"सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ के कारण पुलिसकर्मियों को पोस्टमार्टम में परेशानी का सामना करना पड़ा." -राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी
"बिजली विभाग की लापरवाही से अंजल प्रजापति की मौत हुई है. बिजली विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की मुआवजा दिया जाय. मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. " -अनिल यादव, जिला परिषद सदस्य, राजद नेता
ये भी पढ़ें : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप