ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अपहृत युवक का शव रोहतास से बरामद, दोस्त समेत 3 गिरफ्तार - kidnapped youth found dead

16 दिसम्बर से अपहृत युवक का शव रोहतास के दरीगांव थाना क्षेत्र के बुढ़वा पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया गया है. इस मामले में अपहृत के दोस्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Aurangabad
Aurangabad
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:55 AM IST

औरंगाबाद: जिले के रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से 16 दिसम्बर से अपहृत युवक का शव रोहतास के दरीगांव थाना क्षेत्र के बुढ़वा पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया गया है. 26 वर्षीय राजू रंजन का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अपहृत के दोस्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मामले में एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के कारण अनुसंधान आगे नहीं बढ़ पा रहा था. बाद में वैज्ञानिक तरीके से मामले की तहकीकात शुरू करने पर मामले का खुलासा होता गया. उन्होंने बताया कि मृतक राजू के दोस्त भूपेश ने ही उसके अपहरण की योजना बनाई थी.

Aurangabad
जानकारी देते एसडीपीओ, अनुप कुमार

रोहतास से शव बरामद
भूपेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. तब उसने इस मामले में 6 अन्य लोगों का नाम लिया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास के ताराचंडी के पास स्थित बुढ़वा पहाड़ से राजू का शव बरामद किया गया. साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया. वहीं उन्होंने बताया कि बांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

हत्या कर शव को पहाड़ी पर छोड़ा
जानकारी के अनुसार, करीब 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को वहीं पहाड़ी पर ही छोड़ दिया था. इस मामले में रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी भूपेश कुमार, कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार और गया जिले का शत्रुघ्न पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

औरंगाबाद: जिले के रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से 16 दिसम्बर से अपहृत युवक का शव रोहतास के दरीगांव थाना क्षेत्र के बुढ़वा पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया गया है. 26 वर्षीय राजू रंजन का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अपहृत के दोस्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मामले में एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के कारण अनुसंधान आगे नहीं बढ़ पा रहा था. बाद में वैज्ञानिक तरीके से मामले की तहकीकात शुरू करने पर मामले का खुलासा होता गया. उन्होंने बताया कि मृतक राजू के दोस्त भूपेश ने ही उसके अपहरण की योजना बनाई थी.

Aurangabad
जानकारी देते एसडीपीओ, अनुप कुमार

रोहतास से शव बरामद
भूपेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. तब उसने इस मामले में 6 अन्य लोगों का नाम लिया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास के ताराचंडी के पास स्थित बुढ़वा पहाड़ से राजू का शव बरामद किया गया. साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया. वहीं उन्होंने बताया कि बांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

हत्या कर शव को पहाड़ी पर छोड़ा
जानकारी के अनुसार, करीब 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को वहीं पहाड़ी पर ही छोड़ दिया था. इस मामले में रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी भूपेश कुमार, कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार और गया जिले का शत्रुघ्न पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.