औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर-4 के पूर्व पार्षद (Former councilor) व्यास राम को दबंगों द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी (Threats to kill) देने का मामला सामने आया है. पीड़ित पूर्व पार्षद ने इस मामले में एसपी से मिलकर जान बचाने की गुहार लगायी है. पीड़ित ने एससी-एसटी थाने में आवेदन देकर अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- केस वापस लेने के लिए दबंग दे रहे धमकी, न्याय की गुहार लेकर कोतवाली पहुंचा पीड़ित पक्ष
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि व्यास राम को उनके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गालियां दी गयी. इस मामले में पीड़ित ने दो व्यक्तियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. हालांकि घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है.
''चितौड़नगर और रामाबांध के दो व्यक्ति घर पर आए और कॉलर पकड़कर जान से मारने की धमकी दी. पॉकेट से 6025 रुपये भी छिन लिया. उन लोगों ने यह भी धमकी दी है कि अगर मुहल्ले का नामकरण कराया, तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे. इस घटना के बाद मेरा परिवार दहशत में है.'' -व्यास राम,पूर्व पार्षद
ये भी पढ़ें- VIDEO: बंदूक लहराकर जमीन हड़पने की धमकी, महिला से की गंदी-गंदी बात
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में थाने में आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर पूरे मामले में जांच की जा रही है और जो लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.