औरंगाबाद: उपहारा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में पूर्व मुखिया विजय प्रसाद गुप्ता के साथ मारपीट की घटना हुई. दबंगई की इस घटना के बाद महदीपुर बाजार में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अपराधी मांग रहे रंगदारी
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को किराना सामान, दवा, सब्जी खरीदने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर लोग कुछ जरूरत की दुकान खोल रहे हैं, लेकिन इसमें भी अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर अपराधी और पूर्व मुखिया के बीच मारपीट हो गई.
'पूर्व मुखिया को जान का खतरा'
इस मामले में पूर्व मुखिया ने उपहारा थाने में एक लाख रंगदारी मांगने और दुकान से 25000 रुपए लूटने व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूर्व मुखिया ने यह भी बताया कि हमारा पूरा परिवार दहशत में है. किसी भी वक्त जानलेवा घटना घट सकती है. मुखिया ने महदीपुर में वरीय पुलिस पदाधिकारी से पुलिस पिकेट बनाने की मांग भी की है.
कार्रवाई की तैयारी में जुटी पुलिस
उपहारा थाना के थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि बाजार बंद होने की सूचना मिली है. व्यापारियों से बात कर आवश्यक सामान की दुकान खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.