औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने वाहन साइड नहीं देने पर युवकों पर हमला कर दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्णियाः खेत से बरामद हुआ 12 साल के बच्चे का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका
अपराधियों ने किया हमला
रतनुआ गांव में दो युवकों को वाहन साइड करवाना भारी पड़ा. जहां साइड कराने के लिए कहने पर दोनों युवको पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.
पुलिस कर रही जांच
ग्रामीणों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया और प्राथमिक इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.