औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक पुजारी की पूजा कराने के दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल पुजारी नये ट्रैक्टर की पूजा के लिए बुलाया गया था. बाधा और व्याधियों से बचाने के लिए नये ट्रैक्टर की पुजारी पूजा कर रहे थे. पहिए के नीचे नींबू-मिर्ची रखने के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पंडित जी को ऊपर चढ़ गया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव की है. पुजारी की पहचान गांव के ही कृष्ण मोहन मिश्र के रूप में कई गई है. पुजारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: Aurangabad Road Accident: बारातियों से भरी ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 1 की मौत 7 घायल
गांव में अफरा-तफरी: पुजारी की मौत से गांव में अपरातफरी मच गई. सभी ग्रामीण इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों का दी गई. सूचना पाकर परिजन बरौली गांव पहुंचे और जीवित समझकर सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव के मातम पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चढ़ गया पुजारी के ऊपर : घटना के संबंध में बताया जाता है कि बताया जाता है कि बरौली गांव के राममूरत सिंह के पुत्र बिछी सिंह ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. पुजारी वैदिक मंत्रोचाचर से ट्रैक्टर पूजा कर रहे थे. ट्रैक्टर के चक्के के नीचे नींबू और मिर्ची रखकर चालक को आगे बढ़ाने के लिए बोले तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सामने खड़े पुजारी पर चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही पुजारी की मौत हो गयी.
"मृत्यु की सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया." - सतीश बिहारी शरण, नगर थानाध्यक्ष, औरंगाबाद