औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने टॉप टेन में शामिल 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश उपहारा थाना क्षेत्र के डरवां गांव निवासी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव है. इसके विरुद्ध औरंगाबाद एवं गया जिले के विभिन्न थानों में हत्या सहित आर्म्स के कई कांड दर्ज हैं. पिछ्ले कई सालों से फरार चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के द्वारा की गयी कार्रवाई में भीमा पकड़ा गया.
"पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध औरंगाबाद एवं गया जिले में हत्या सहित आर्म्स का मामला दर्ज है. लंबे समय से फरार चल रहा था. इस पर बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि औरंगाबाद जिला का कुख्यात अपराधी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोह थाना क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार बर्मा में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये भीमा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अपराध की घटनाओं पर लगेगा लगाम: बता दें कि डीआईओ की टीम जिले में लगातार विभिन्न कांडों का उद्भेदन कर रही है. इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. पिछले दिनों ही हसपुरा थाना क्षेत्र में अंतर जिला ट्रैक्टर चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया था. इसके अलावा 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी को भी जेल भिजवाया गया था. पुलिस की मानें तो इन गिरफ्तारियों से जिले में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगेगा.
इसे भी पढ़ेंः इनामी बदमाश गुप्तेश्वर उर्फ बूढ़ा पासवान बेंगलुरू से गिरफ्तार, औरंगाबाद और अरवल पुलिस को थी तलाश
इसे भी पढ़ेंः शराब के नशे में हेड क्लर्क गिरफ्तार, CO ने कराई गिरफ्तारी