औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में आरजेडी नेता की गाड़ी में आग लगा दी गई. जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक और पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता की बोलेरो को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद बोलेरो वाहन धू-धू कर जल गया. यह घटना औरंगाबाद बाईपास के पास उनके आईटीआई कॉलेज के पास की है.
ये भी पढ़ें : Burning car : नवादा में धू-धूकर जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखे VIDEO
आग से पूरी तरह जल गई बोलेरो : बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास खड़ी आरजेडी के पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने जला दी. इससे उनका वाहन पूरी तरह से जल गया है. गाड़ी में आग लगने की सूचना पर अपने गांव से बाईपास पहुंचे विधायक के पुत्र ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे बुझाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.
मामले की हो रही जांच : बताया जाता है कि आग के हवाले हुई राजद के पूर्व विधायक की बोलेरो काफी पुरानी थी और विधायक ने उसे अपने आईटीआई कॉलेज के पास ही पार्क कर रखा था, लेकिन यह वाहन असामाजिक तत्वों की नजर में गड़ी हुई थी और उन्होंने इस घटना का अंजाम दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य और राजद महासचिव शंकर यादवेन्दु ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि "आग लगी या लगाई गई. पुलिस इसकी जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे".
घटनास्थल पर रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : स्थानीय लोगों की माने तो जहां बोलरो गाड़ी लगी हुई थी, वहां हर दिन सूरज ढलने के बाद असामाजिक तत्व जमा होते थे. स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हीं में से किसी एक ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि "मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी".