औरंगाबादः भारत की सीपीआई (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कई जगहों पर चुनावी सभा को सम्बोधित किया. दाउदनगर में माले प्रत्याशी कामरेड राजाराम सिंह के पक्ष में दीपांकर ने नुक्कड़ सभा किया.
इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वे जाति और धार्मिक उन्माद के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं. दीपांकर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया की देश में महिलाओं पर अत्याचार और मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं.
बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं
उन्होंने कहा कि जहानाबाद में उनके उम्मीदवार कुंती देवी पर हमला हुआ है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. जनता उनसे पूछ रही है कि भूख से मौत क्यों हो रही है और मोदी जवाब दे रहे हैं कि आम कैसे खाया जाता है. जनता रोजगार पर सवाल कर रही है, किसान न्यूनतम मूल्य पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन मोदी इन सवालों के जवाब देने के बजाय नेहरू और राजीव गांधी पर बात कर रहे हैं.
महागठबंधन पर भी उठाए सवाल
उन्होंने काराकाट लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुशवाहा को महागठबंधन ने 5 सीटें दी. लेकिन उनके पास उन्हें लड़ाने के लिए 5 उम्मीदवार नहीं मिले. वे खुद दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि उन्हें गठबंधन की मीटिंग में आश्वासन मिला था कि आरा और काराकाट की दो सीटें भाकपा माले को दी जाएंगी.