औरंगाबाद: जिले के मंडल कारा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से मंडल कारा में हड़कंप मच गया है. पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
दिल्ली से लौटी थी महिला
दरअसल, महिला लॉकडाउन में दिल्ली में फंसी थी. अनलॉक के बाद वह दिल्ली से औरंगाबाद लौटी. जिसके बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए वह मंडल कारा गई. जहां अधिकारियों ने ऐहतियातन उसे कोरोना जांच करा लेने की सलाह दी. उसकी बाद ज्वाइन करने को कहा.
पॉजिटिव आई रिपोर्ट
कोरोना जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाई गई है. फिलहाल उसे आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
कैदियों को सावधान रहने की सलाह
जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं, कैदियों और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सावधान करने की सलाह दी गई है.