औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर डीएम ऑफिस में केद्रीयकृत कंट्रोल रूम की स्थापना कर नंबर जारी किया है. जिसका नंबर 06186-223167, 222971, 22972, 222973, 222974 टोल फ्री नंबर -104 है. पहले दिन ही लगभग 150 शिकायतें दर्ज की गई.
बता दें कि कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या की जानकारी दे सकते हैं. वहीं, फोन करने वालों को सलाह दी गई. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ज्यादातर लोगों ने बाहर से पहुंचने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी. किसी ने दिल्ली से तो किसी ने गुजरात से लोगों के पहुंचाने के बारे में बताया.
लोगों के सहूलियत के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला के कंट्रोल प्रभारी मणिकांत ने कहा कि कंट्रोल रूम का नंबर लोगों की सहूलियत के लिए जारी किया गया है. लोगों की किसी तरह की परेशानी होने पर वो मदद ले सकते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए इस कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मदद के लिए तत्पर हैं. उनके नेतृत्व में भी टीम बनी है.