औरंगाबाद: जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने सरकार और जिला प्रशासन पर अलाव की व्यवस्था न करवाने के आरोप लगाए हैं. साथ सरकारी व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि जिले में ठंड से अब तक लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है.
ठंड से ठिठुर रहे लोग
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह का आरोप है जिला प्रशासन द्वारा कुछ जगहों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी तरफ ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. घने कोहरे और बहती शीतलहर से जिला कंपकंपा रहा है. दोपहर तक भी सूर्य देवता दर्शन नहीं दे रहे. ऐसे में जिले में असहाय लोग जो रैन बसेरे में रहते हैं उन्हें अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है.
ठंड से कइयों की मौत
कांग्रेस नेता का कहना है कि प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों के लिए कंबल आदि की उचित व्यवस्था नहीं की गई है. इन मामलों में राज्य सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इन मामलों में प्रशासन को रिपोर्ट नहीं है और ठंड से मरने वालों की संख्या लगभग 10 तक पहुंच गई है. उनलोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का प्रावधान किया जाए.
'दोहरी मार झेल रहे किसान'
आनंद शंकर सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले लगातार बारिश से फसलों को क्षति पहुंची है. एक के बाद एक पड़ी प्रकृति की मार से किसान और गरीबों की कमर टूट गई है. स्थिति यह है कि अभी के समय में उनकी जो फसल क्षति हुई है उसकी पैक्स द्वारा खरीदारी शुरू नहीं हुई है. उनकी फसलों की क्षति का आकलन कर राज्य सरकार को मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान दोहरी प्रताड़ना झेल रहे हैं. प्राकृतिक भी और सरकारी भी.