औरंगाबादः बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मियां तेज हो गई है. 24 सितंबर से चुनाव शुरू हो जाएंगे, लिहाजा प्रत्याशियों ने क्षेत्र भ्रमण करना शुरू कर दिया है. वोट के लिए लोगों को साधने की कोशिश जारी है, लेकिन इस बीच औरंगाबाद में दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. दोनों की नोंक-झोंक का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
वीडियो औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत का बताया जाता है. वीडियो में दो लोग झगड़ते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य हैं, जबकि दूसरी महिला इस बार के पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं.
वीडियो में साफ नजर नजर आ रहा कि दोनों प्रत्याशी आपस में झगड़ रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य दयानंद पासवान वीडियो में गाली भी दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, मुखिया प्रत्याशी नीतू देवी लोगों से मिलने के लिए क्षेत्र पहुंची थीं, जिसका पंचायत समिति सदस्य ने विरोध किया. इस पर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.
इसे भी पढ़ें- गया में जमीन के अंदर से आ रही आवाज, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में दयानंद पासवान महिला के आंगनबाड़ी केन्द्र जाने का भी विरोध कर रहे हैं. वे साफ तौर पर कहते दिख रहे हैं कि आप कौन होती हैं, आंगनबाड़ी केन्द्र में जांच करने वाली? इस पर नीतू देवी कहतीं है कि मैं जांच करने नहीं गई थीं. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि दयानंद पासवान की बहू भी इस बार मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेंगी, जिसके कारण वे अपनी पैठ क्षेत्र में कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं.
नीतू देवी ने पंचायत समिति सदस्य पर दुर्व्यवहार करने और वोट नहीं मांगने, साथ ही संपर्क अभियान में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. हालांकि, पंचायत समिति सदस्य ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में 11 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.