औरंगाबादः दाउदनगर शहर को साफ सफाई कराने और अतिक्रमण हटाने के अभियान में लगे एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह को नगर परिषद ही चुनौती देता दिख रहा है. नगर परिषद शहर भर का कचरा उठाकर इन दिनों साफ सुथरे क्षेत्रों में फेंकवा रहा है. नगर परिषद इन दिनों अपना कचरा पटना कैनाल के सड़क किनारे फेंकवा रहा है. खेत में आसपास खिले पीले-पीले सरसों और गेहूं की फसल से लहराते खेत कभी काफी मनोरम दिखते थे, लेकिन नगर परिषद की ओर से कचरा फेंके जाने के कारण यह क्षेत्र अब बदबूदार हो गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में फेंका जा रहा नगर परिषद का कचरा
दाउदनगर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नगर परिषद की ओर से कचरा फेंके जाने से काफी परेशानी हो रही है. नगर परिषद शहर भर का कचरा उठाकर पटना कैनाल के किनारे फेंकवा रहा है. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
वहीं, स्थानीय निवासी इस बात से लेकर खफा हैं कि जो क्षेत्र साफ सुथरा और सुंदर दिखता था. उस ग्रामीण क्षेत्रों को नगर परिषद बदरंग कर रही है. इसके लिए बुधवार को ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत भी की है.
ग्रामीणों ने की अधिकारियों से शिकायत
इस संबंध में जब हमने दाउदनगर एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच कराएंगे. अगर इसमें नगर परिषद दोषी पाया जाता है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को अपने क्षेत्र में डंप यार्ड बनाना चाहिए. जहां वे कचरा को डंप कर सकें.