ETV Bharat / state

औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़ - etv bharat bihar

औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए थे. शुक्रवार को सभी ने खाना देर से मिलने की शिकायत की थी. उन्होंने काफी हंगामा और तोड़फोड़ की थी. शनिवार को फरार होने के बाद कुछ कैदी को बरामद किया गया और कुछ वापस आ गए. अब भी 18 कैदी फरार हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:52 PM IST

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी (Place of Safety) से 33 बाल कैदी फरार हो गए थे. शुक्रवार को बाल कैदियों ने यहां तोड़फोड़ भी की थी. मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी गयी है. खाना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बाल कैदियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया था. शनिवार को ही कुछ कैदी को बरामद किया गया और कुछ कैदी खुद वापस आ गए. जानकारी के मुताबिक अब भी 18 कैदी फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी

बता दें कि बीते शुक्रवार को औरंगाबाद के बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था. बाल कैदियों ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था. पुलिस पर पथराव के बाद काफी तोड़फोड़ की गयी थी. जिसमें कई कुर्सियां टूट गई हैं और बिजली के मीटर को भी बाल कैदियों ने उखाड़कर फेंक दिया था.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया गया था कि खाना देर से मिलने के कारण बाल कैदियों ने जमकर हंगामा मचाया था. कैंपस से बाहर निकलकर परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डाली थी. बाल कैदियों ने बाहर में लगे बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बने गैबियन भी तोड़ डाले थे. वहीं, परिसर में रखे जेनरेटर को भी पलट दिया था. इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो बाल कैदियों ने उन पर पथराव भी किया.

हंगामे की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दलबल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंचे. बच्चों को समझा बुझाकर खाना खिलाया था. लेकिन आज शनिवार को अचानक प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: इलाज कराकर बाल गृह लौट रहा बाल कैदी चकमा देकर फरार, नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: रिमांड होम में बाल कैदी ने की आत्महत्या, मौके का फायदा उठाकर 10 अन्य बच्चे फरार

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी (Place of Safety) से 33 बाल कैदी फरार हो गए थे. शुक्रवार को बाल कैदियों ने यहां तोड़फोड़ भी की थी. मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी गयी है. खाना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बाल कैदियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया था. शनिवार को ही कुछ कैदी को बरामद किया गया और कुछ कैदी खुद वापस आ गए. जानकारी के मुताबिक अब भी 18 कैदी फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी

बता दें कि बीते शुक्रवार को औरंगाबाद के बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था. बाल कैदियों ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था. पुलिस पर पथराव के बाद काफी तोड़फोड़ की गयी थी. जिसमें कई कुर्सियां टूट गई हैं और बिजली के मीटर को भी बाल कैदियों ने उखाड़कर फेंक दिया था.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया गया था कि खाना देर से मिलने के कारण बाल कैदियों ने जमकर हंगामा मचाया था. कैंपस से बाहर निकलकर परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डाली थी. बाल कैदियों ने बाहर में लगे बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बने गैबियन भी तोड़ डाले थे. वहीं, परिसर में रखे जेनरेटर को भी पलट दिया था. इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो बाल कैदियों ने उन पर पथराव भी किया.

हंगामे की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दलबल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंचे. बच्चों को समझा बुझाकर खाना खिलाया था. लेकिन आज शनिवार को अचानक प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: इलाज कराकर बाल गृह लौट रहा बाल कैदी चकमा देकर फरार, नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: रिमांड होम में बाल कैदी ने की आत्महत्या, मौके का फायदा उठाकर 10 अन्य बच्चे फरार

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.