औरंगाबादः लोक आस्था के महान पर्व पर सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के लिए यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देव स्थित प्रसिद्ध सूरज कुंड एवं सूर्य मंदिर में चैत माह के लोकपर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी.
बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक देव सूरजकुंड तलाब में अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यहां बिहार के विभिन्न जिलों से ही नहीं पड़ोसी राज्य झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और भारत के कई राज्यों के श्रद्धालु सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे थे.
कुष्ठ रोगियों के लिए वरदान
ऐसी मान्यता है कि देवनगरी सूरजकुंड का पानी कुष्ठ रोगियों के लिए वरदान है. देव सूर्य मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित सूरजकुंड तालाब जिसे कष्ट निवारक के नाम से जाना जाता है. इस तालाब में स्नान करने से सर्व व्याधि से ग्रसित बीमारियां दूर हो जाती हैं. उस निवारक तालाब के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं. इसलिए चैत माह एवं कार्तिक माह में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ती है.
पटना में भी समाप्त हुआ छठ
उधर, राजधानी पटना में भी उदयीमान भास्कर को सुबह अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे चलने वाला निर्जला व्रत समाप्त हो गया. पटना के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी. एक तरफ श्रद्धालु घाटों पर छठ मैया के गीत गाते नजर आ रहे थे तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन छठ घाटों पर आए श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने में जुटा था.