ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: औरंगाबाद में मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा, बाल-बाल बचे नीतीश

औरंगाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी ने कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया. मुख्यमंत्री पर कुर्सी का टुकड़ा बारूण प्रखंड के कंचनपुर में फेंकी गई है. कंचनपुर में मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने आये थे. उद्घाटन करने के दौरान ही किसी ने कुर्सी फेंकी जो उनके सामने गिरी. देखिए वीडियो में.

मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा
मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:00 PM IST

मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भीड़ में से किसी ने कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया. यह टुकड़ा मुख्यमंत्री के बिल्कुल करीब गिरा. बताया जाता है कि सोमवार को जब बारूण प्रखण्ड के कंचनपुर पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री जब जनता से मिल रहे थे तभी किसी ने यह शरारत की. इस घटना के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये. बता दें कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे थे. इसी दौरान किसी उपद्रवी ने इस घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: नीतीश के अफसरों ने नहीं दिया एम्बुलेंस को रास्ता, तड़पता रहा ब्रेन हैमरेज का मरीज

अफरातफरी मच गयीः फिलहाल इस घटना पर किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं आयी है. मुख्यमंत्री के पास कुर्सी का टुकड़ा गिरने के बाद कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री को चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में ले लिया. वे सभी अपनी हाथ को उपर उठाकर यह निश्चिंत करना चाह रहे थे कि इसके बाद कुछ भी मुख्यमंत्री के ऊपर नहीं गिरे. बताया जाता है कि सोमवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे थे. उनसे शिकायत पत्र ले रहे थे. समर्थकों की ओर से नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाये जा रहे थे. तभी किसी ने यह शरारत की. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री सहज दिखे.

पहले भी हो चुके हैं हमलेः मार्च 2022 में पटना के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हुआ है. उस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. 2016 में जनता दरबार में वह फरियाद सुन रहे थे, उस वक्त भी उन पर चप्पल फेंक कर हमला किया गया था. साल 2018 में पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक युवक ने सीएम को चप्पल फेंककर मारने की कोशिश की थी. साल 2018 के बक्सर में विकास यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने सीएम के काफिले पर पत्थर फेंके थे. 2020 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में उनके ऊपर प्याज और कंकड़ फेंके गए थे.

मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भीड़ में से किसी ने कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया. यह टुकड़ा मुख्यमंत्री के बिल्कुल करीब गिरा. बताया जाता है कि सोमवार को जब बारूण प्रखण्ड के कंचनपुर पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री जब जनता से मिल रहे थे तभी किसी ने यह शरारत की. इस घटना के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये. बता दें कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे थे. इसी दौरान किसी उपद्रवी ने इस घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: नीतीश के अफसरों ने नहीं दिया एम्बुलेंस को रास्ता, तड़पता रहा ब्रेन हैमरेज का मरीज

अफरातफरी मच गयीः फिलहाल इस घटना पर किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं आयी है. मुख्यमंत्री के पास कुर्सी का टुकड़ा गिरने के बाद कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री को चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में ले लिया. वे सभी अपनी हाथ को उपर उठाकर यह निश्चिंत करना चाह रहे थे कि इसके बाद कुछ भी मुख्यमंत्री के ऊपर नहीं गिरे. बताया जाता है कि सोमवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे थे. उनसे शिकायत पत्र ले रहे थे. समर्थकों की ओर से नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाये जा रहे थे. तभी किसी ने यह शरारत की. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री सहज दिखे.

पहले भी हो चुके हैं हमलेः मार्च 2022 में पटना के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हुआ है. उस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. 2016 में जनता दरबार में वह फरियाद सुन रहे थे, उस वक्त भी उन पर चप्पल फेंक कर हमला किया गया था. साल 2018 में पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक युवक ने सीएम को चप्पल फेंककर मारने की कोशिश की थी. साल 2018 के बक्सर में विकास यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने सीएम के काफिले पर पत्थर फेंके थे. 2020 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में उनके ऊपर प्याज और कंकड़ फेंके गए थे.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.