औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर लॉक डाउन के फैसले के प्रति लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर डीएम ऑफिस में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. इसका नंबर भी जारी किया गया है. ये नंबर है 06186-223167. वहीं, टोल फ्री नंबर -104 है.
वाहनों के माध्यम से प्रचार
बता दें इसको लेकर शहरी क्षेत्र में कई वाहनों के माध्यम से जहां प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. वहीं बगैर किसी उचित वजह के सड़कों पर इधर-उधर घूमने वालों से पुलिस सख्ती से निबट रही है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सुविधाओं में बिहार में पूर्णिया सबसे आगे, दो अस्पतालों को मिला 'लक्ष्य' सर्टिफिकेट
24 घंटे मौजूद रहेंगे चिकित्सक
जिले के जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने हर संभव तैयारियां कर रखी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है, जिसमें 24 घंटे चिकित्सक के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि इलाज की आवश्यकता पड़ने पर किसी मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैयी कराई जा सके.