औरंगाबाद: बिहार की प्रसिद्ध सीमेंट कम्पनी 'श्री सीमेंट' ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए कोरोना काल में शानदार पहल की है. सामाजिक दायित्व के तहत शहर के ब्लॉक परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: कोविड केयर सेंटर पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़
कोविड मरीजों को मिलेगी राहत
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर श्री सीमेंट के यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को सुपुर्द किया. जिससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोविड मरीजों के जीवन को बचाया जा सकें. श्री सीमेंट के माध्यम से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने के लिए जिलाधिकारी ने कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए कहा की जिले में कोविड-19 के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की अत्यंत आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ें: औरंगाबादः DDC ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
20 मरीजों को एक साथ मिल सकता है ऑक्सीजन
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि 25 बेड वाले कोविड सेंटर को आज प्राप्त 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से पूरे सेंटर को चलाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 20 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है.