ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बस ने पिकअप को मारी टक्कर, बस पर सवार थे 40 से अधिक लोग

औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Aurangabad) हुआ है. मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर कोलकाता से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में किसी यात्री के भी घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि बस चालक इस हादसे में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में करीब 40 लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 2:22 PM IST

औरंगाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त
औरंगाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident In Aurangabad) हो गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. इस घटना में किसी को भी खरोंच तक नहीं आई. हालांकि बस चालक इस हादसे में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कोलकाता से दिल्ली जा रही थी. बस चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसे होने से बच गया. यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 के मदनपुर मोड़ के समीप की है.

ये भी पढे़ं-दिल्ली से बिहार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत

कोलकाता से दिल्ली जा रही थी बस : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कोलकाता से दिल्ली जा रही बस ने मदनपुर मोड़ के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी एक पिककप को टक्कर मार दी. इसके कारण पिकअप पलट गई, लेकिन बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बच गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक ने अपनी सूझ-बूझ से यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. हालां कि वह खुद घायल हो गया.

बस चालक घायल: हादसे में घायल हुए बस चालक की पहचान रघुनाथ सिंह के रूप में की गई है. बस चालक को हलकी चोट आई है और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप को उठवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident In Aurangabad) हो गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. इस घटना में किसी को भी खरोंच तक नहीं आई. हालांकि बस चालक इस हादसे में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कोलकाता से दिल्ली जा रही थी. बस चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसे होने से बच गया. यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 के मदनपुर मोड़ के समीप की है.

ये भी पढे़ं-दिल्ली से बिहार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत

कोलकाता से दिल्ली जा रही थी बस : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कोलकाता से दिल्ली जा रही बस ने मदनपुर मोड़ के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी एक पिककप को टक्कर मार दी. इसके कारण पिकअप पलट गई, लेकिन बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बच गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक ने अपनी सूझ-बूझ से यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. हालां कि वह खुद घायल हो गया.

बस चालक घायल: हादसे में घायल हुए बस चालक की पहचान रघुनाथ सिंह के रूप में की गई है. बस चालक को हलकी चोट आई है और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप को उठवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-पटना से बनारस जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों को आयी हल्की चोटें

ये भी पढ़ें-दरभंगा से दिल्ली जा रही बस UP में दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 9, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.