औरंगाबाद: बिहार में मतगणना से पहले एग्जिट पोल आने से राजनीति बयानबाजी शरु हो गई है. इस क्रम में बीजेपी स्टार प्रचारक सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. औरंगाबाद के सभी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को जीत मिलेगी.
बनेगी एनडीए की सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आई एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने इसे अविश्वसनीय करार दिया है. कई बार एग्जिट पोल में फाइट नेक टू नेक बताया गया है.
ऐसी स्थिति में एग्जिट पोल से इधर बिहार में हर हाल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. वहीं, औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के एक 2 सीट छोड़कर एनडीए फाइट करेगी, लेकिन जीत एनडीए की ही होगी.
क्या कहते हैं सांसद सुशील कुमार सिंह
सांसद सुशील कुमार सिंह कहा कि जिस तरह सूबे में एनडीए के सरकार ने बिजली के क्षेत्र में क्रांति लाई है. घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. इसी विकास के आधार पर एनडीए अपनी जीत सुनिश्चित करता है.उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि एनडीए कि सरकार बनती है तो हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.