औरंगाबाद: भाजपा नेता एवं पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह (Ramadhar Singh) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. अपने ही दल की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग भी की. भाजपा नेता (BJP Leader) ने इस दौरान जमीन और सड़क के मामले में घोटाले की पोल खोलकर रख दी. साथ ही भाजपा नेता ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट तक जाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन
गौरतलब है कि पूर्व सहकारिता मंत्री और बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामाधार सिंह ने औरंगाबाद में अपनी ही सरकार के खिलाफ जमीन और सड़क घोटाले की पोल खोली है. प्रेसवार्ता में उन्होंने औरंगाबाद के भाजपा सांसद और निवर्तमान विधान पार्षद राजन सिंह (BJP MLC Rajan Singh) का नाम लिए बगैर निशाना साधा.
रामाधार सिंह ने कहा कि कृषि भूमि को व्यावसायिक जमीन का रूप में देने के मामले में करोड़ों का घोटाला किया गया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घोटालेबाजों में किसी ने 32 तो किसी ने 40 और किसी ने 50 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है.
2015 के पहले एक ट्रैक्टर भी नहीं था आज बड़े-बड़े शहरों में महलों का निर्माण करा रहे हैं. साथ ही सड़क निर्माण मामले में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. एक ओर से सड़क बनी है तो दूसरी ओर से टूटती गई है. इन गड़बड़ियों की जांच होनी चाहिए. जांच नहीं होने पर हम हाई कोर्ट जाएंगे.- रामाधार सिंह, भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग
भाजपा नेता के इस बयान के बाद खलबली मच गई है. विपक्ष को बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. जेडीयू और बीजेपी के कई नेता इन दिनों बिना सोचे समझे कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर निशाना साधा तो बीजेपी ने जेडीयू से कार्रवाई की मांग कर दी है. अब बीजेपी के नेता ही अपने दल के नेता पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का आरोप - नगर परिषद में अधिकारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार
यह भी पढ़ें- औरंगाबादः क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला को साड़ी की जगह दे दी गई लुंगी