औरंगाबाद: जिले के देवहरा के लाल संतोष कुमार मिश्र का उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. वहीं, अंतिम संस्कार के बाद बिहार सरकार ने परिजनों को 11 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है. इससे पहले जम्मू कश्मीर की सरकार ने भी 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.
आतंकियो का सामना करते हुए संतोष कुमार मिश्र कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए हैं. शहीद के परिजनों को बिहार सरकार आर्थिक मदद के रुप में 11 लाख रुपए देगी. इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर शहीद के परिजनों को 1 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. जिसमें 35 लाख रुपए केंद्र सरकार की तरफ से जबकि शेष राशि विभाग की तरफ से दिए जाएंगे. वहीं, विभाग की तरफ से आश्रित को अंतिम मूल वेतन की दर को पेंशन के रुप में दिया जाएगा.
शहीद की पत्नी बनने वाली हैं मां
विभाग की तरफ से उपलब्ध सभी सुविधाएं परिजनों को मिलेगी. बता दें कि संतोष कुमार मिश्र का एक संतान है. वहीं, उनकी पत्नी पुनः मां बनने वाली हैं. संतोष दो भाई और तीन बहन हैं. वहीं, पिता के गुजर जाने के बाद मां की देखभाल का जिम्मा उन्हीं के पास था. बिहार सरकार ने जहां 11 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. जबकि, यूपी सरकार ने कश्मीर में शहीद हुए एक कर्नल और एक जवान को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.