औरंगाबाद: जिले के मस्जिद चौक पर मंगलवार को ऑटो चालक के साथ मारपीट हो गई थी. मारपीट के बाद ऑटो चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसको लेकर सभी ऑटो चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
ऑटो चालक की हालत गंभीर
ऑटो चालक संघ के सचिव ने बताया कि घायल ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. लेकिन प्रशासन की तरफ से उसके इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे हालात में हड़ताल के सिवा उनके पास कोई समाधान नहीं बचा था. वहीं, इस मामले में कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
पूरा मामला
- ऑटो चालकों के साथ मंगलवार को हुई थी मारपीट
- ऑटो चालकों की हालत गंभीर
- ऑटो चालक ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
- ऑटो चालक ने की हड़ताल
- प्रशासन की तरफ से इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं
- पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार