औरंगाबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. औरंगाबाद सदर अस्पताल में 8 बेडों वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर लगातार मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. संदिग्ध लगने पर मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबित औरंगाबाद में सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की जांच की सुविधा नहीं है. संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए सीधे पीएमसीएच भेज दिया जाता है. अब तक 2 लोगों को पटना पीएमसीएच भेजा गया है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार सदर अस्पताल में 8 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही जिले के प्रत्येक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वार्ड को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
बिहार में 1 की मौत
बता दें कि पटना के एम्स में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 1 केस पॉजिटिव आया है. इसके बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.