पटना: राजधानी पटना में 16 अप्रैल 2024 को लगभग 4:00 बजे सुबह राम लखन पथ से पहले टेंपो चालक के द्वारा मेट्रो निर्माण का कार्य कर रहे हाइड्रा में जोरदार टक्कर मा दी थी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. चार लोगों की मौके पर हो मौत हो गई थी. तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान बच गयी. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया था. पुलिस ने 7 माह बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
कैसे तलाश की पुलिस नेः पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ड्राइवर, गाड़ी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. मीठापुर के मेट्रो निर्माण कार्य स्थल से टेंपो को बरामद किया गया. काफी खोजबीन के बाद टेंपो चालक राजा कुमार (25) के बारे में पता चला. वह आलमपुर कच्ची दरगाह नदी थाना क्षेत्र जिला पटना में झोपड़ीनुमा किराए के मकान में रहता था. मूल रूप से कलाली चक जिला समस्तीपुर का रहने वाला है.
"16 अप्रैल 2024 को हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. टेंपू चालक राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. मेट्रो निर्माण कार्य में जो नियम है उसका पालन नहीं किया गया था, मेट्रो निर्माण कार्य की भी लापरवाही सामने आई है. हाइड्रा को जब्त कर लिया गया है. उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है."- अनिल कुमार, ट्रैफिक डीएसपी
एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी मौतः हादसे में मुकेश सहनी बच गया है. उसके परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जिसमें उसके दो बच्चे और पत्नी शामिल थी. मुकेश, मोतिहारी जिला के सेमरा लक्ष्मीपुर के रहने वाला है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 18 में रह रहा है. मृतकों में इंद्रजीत कुमार दास, परसा थाना हरलाखी जिला मधुबनी का रहने वाला था. नेहा कुमारी प्रियदर्शी राजापाकर जिला वैशाली की रहने वाली थी. लक्ष्मण दास, थाना जलेश्वर जिला धनुषा नेपाल का रहने वाला था. उपेंद्र बैठा, रोहतास का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर, दो हादसों में गयी दो युवकों की जान, एक मृतक की नहीं हुई पहचान