औरंगाबाद: पुलिस ने 2 फरवरी की रात मदनपुर स्थित एक लाइन होटल से चीनी लदे ट्रक लूट मामले का उद्भेदन कर लिया. औरंगाबाद पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अंतरराज्यीय वाहन लूटेरे गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया. साथ ही लूटी गई 73 बोरी चीनी भी बरामद की.
यह भी पढ़ें: झारखंड से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों ने 5 लोगों को कुचला, 1 युवती की मौत
गौरतलब है कि एसपी के निर्देश पर एक टीम गठन कर एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर उत्तर प्रदेश के मेरठ से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. मामले में गिरफ्तार हो चुके पूर्व आरोपियों के निशानदेही पर मेरठ से इन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से लूटी गई ट्रक और चीनी की बोरी भी बरामद की.
पांच लुटेरों को नालंदा से जबकि अन्य को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया. पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से छानबीन के क्रम में अंतरराज्यीय गिरोह के होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम गठित कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए मेरठ रवाना की गई. जहां मेरठ के किठोर थाना क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया गया. सभी आपराधिक पृष्ठ भूमि के हैं. कई राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.- सुधीर कुमार पोरिका ,एसपी ,औरंगाबाद