औरंगाबाद: 19 जनवरी को राज्य भर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने योजना भवन में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही लोगों से मानव श्रृंखला में जुड़ने की अपील की.
मानव श्रृंखला के लिए 498 किमी दूरी प्रस्तावित
इस बैठक में प्रखंड की ओर से दिए गए रूट चार्ट की समीक्षा की गई. साथ ही एनआईसी की तरफ से विकसित की गई मानचित्र का विश्लेषण भी किया गया. मानव श्रृंखला के लिए कुल 498 किलोमीटर दूरी प्रस्तावित की गई है. वहीं, इस बैठक में डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन अधिकारी जावेद अख्तर, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह, सिविल सर्जन, जिला योजना अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ और जीविका दीदी मौजूद रहे.
मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि वह नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत में जाकर व्यापक जन जागरूक सम्मेलन किया. साथ ही मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को आह्वान किया है कि 19 जनवरी 2020 की पर्यावरण बचाने के लिए एकजुट होकर आएं. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देशानुसार हम लोग भी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर के लोगों से मानव श्रृंखला से जुड़ने की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि वह आज देव प्रखंड में जाएंगे और मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.