ETV Bharat / state

औरंगाबाद DM ने किया मतदान, बताया- मतदाताओं के लिए तैयार है आदर्श मतदान केंद्र

आदर्श मतदाता केंद्र 173, 174, 175 पर मतदान चल रहा है. डीएम राहुल रंजन ने बताया कि केंद्र पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.

डीएम राहुल रंजन
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:19 AM IST

औरंगाबाद : जिले में मतदान शुरू हो गया है. इस सीट से बीजेपी से सुशील सिंह और महागठबंधन से उपेंद्र प्रसाद वर्मा के बीच मुकाबला है. औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने मतदान कर दिया. आयोग कि तैयारियों के बाबत उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से अभी तक सबकुछ हो रहा है. आदर्श मतदाता केंद्र 173, 174, 175 पर मतदान चल रहा है.
डीएम राहुल रंजन ने बताया कि केंद्र पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंडाल बनाए गए हैं. चुनाव कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं.

डीएम राहुल रंजन

औरंगाबाद का चुनावी हाल
राजपूतों की बहुलता के कारण मिनी चित्तौड़गढ़ कहा जाने वाला औरंगाबाद की सीट पर 1952 के पहले चुनाव से अब तक सिर्फ राजपूत उम्मीदवार ही विजयी हुये हैं. यहां के लोकसभा चुनावों में सत्येंद्र नारायण सिंह और लूटन बाबू का परिवार ही आमने-सामने रहा है. इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 76 हजार 323 है, जिनमें से पुरुष मतदाता 7 लाख 38 हजार 617 हैं. जबकि महिला मतदाता 6 लाख 37 हजार 706 हैं. वहीं अगर जातीय समीकरण की बात करें तो औरंगाबाद में राजपूतों की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर यादव वोटर हैं जिनकी संख्या 10% है. मुस्लिम वोटर 8.5 प्रतिशत, कुशवाहा 8.5 प्रतिशत और भूमिहार वोटरों की संख्या 6.8% है. एससी और महादलित वोटरों की संख्या इस लोकसभा क्षेत्र में 19% है. जो प्रत्याशी इस 19 फीसदी वोटरों को अपने पाले में लाने में सफल होता है, उसी के सिर पर यहां का ताज़ होता है.औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता-13 लाख 76 हजार 323
पुरुष मतदाता- 7 लाख 38 हजार 617
महिला मतदाता- 6 लाख 37 हजार 706
राजपूत वोटरों की है बहुलता, दूसरे स्थान पर यादव वोटर
मुस्लिम- 8.5%, कुशवाहा- 8.5%, भूमिहार- 6.8%, एससी और महादलित-19%

औरंगाबाद : जिले में मतदान शुरू हो गया है. इस सीट से बीजेपी से सुशील सिंह और महागठबंधन से उपेंद्र प्रसाद वर्मा के बीच मुकाबला है. औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने मतदान कर दिया. आयोग कि तैयारियों के बाबत उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से अभी तक सबकुछ हो रहा है. आदर्श मतदाता केंद्र 173, 174, 175 पर मतदान चल रहा है.
डीएम राहुल रंजन ने बताया कि केंद्र पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंडाल बनाए गए हैं. चुनाव कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं.

डीएम राहुल रंजन

औरंगाबाद का चुनावी हाल
राजपूतों की बहुलता के कारण मिनी चित्तौड़गढ़ कहा जाने वाला औरंगाबाद की सीट पर 1952 के पहले चुनाव से अब तक सिर्फ राजपूत उम्मीदवार ही विजयी हुये हैं. यहां के लोकसभा चुनावों में सत्येंद्र नारायण सिंह और लूटन बाबू का परिवार ही आमने-सामने रहा है. इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 76 हजार 323 है, जिनमें से पुरुष मतदाता 7 लाख 38 हजार 617 हैं. जबकि महिला मतदाता 6 लाख 37 हजार 706 हैं. वहीं अगर जातीय समीकरण की बात करें तो औरंगाबाद में राजपूतों की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर यादव वोटर हैं जिनकी संख्या 10% है. मुस्लिम वोटर 8.5 प्रतिशत, कुशवाहा 8.5 प्रतिशत और भूमिहार वोटरों की संख्या 6.8% है. एससी और महादलित वोटरों की संख्या इस लोकसभा क्षेत्र में 19% है. जो प्रत्याशी इस 19 फीसदी वोटरों को अपने पाले में लाने में सफल होता है, उसी के सिर पर यहां का ताज़ होता है.औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता-13 लाख 76 हजार 323
पुरुष मतदाता- 7 लाख 38 हजार 617
महिला मतदाता- 6 लाख 37 हजार 706
राजपूत वोटरों की है बहुलता, दूसरे स्थान पर यादव वोटर
मुस्लिम- 8.5%, कुशवाहा- 8.5%, भूमिहार- 6.8%, एससी और महादलित-19%

Intro:BIH_ AUR_SANTOSH_VOTER_ AURANGABAD _PKG....


Body:वन टू वन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल औरंगाबाद


Conclusion:आदर्श बूथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.