औरंगाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ अग्रवाल ने आसन विधानसभा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोषांग के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लाइसेंसधारियों को शस्त्र सत्यापन जल्द से जल्द करा लेने को कहा.
उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज
सबसे पहले जिला अधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वायड को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बता दें कि जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 3 मामले ही पाए गए हैं. सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि राजनीतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर अविलंब कार्रवाई करेंगे.
प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग का गठन
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल सिन्हा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग का गठन किया जा चुका है. वाहन कोषांग का सुगम सॉफ्टवेयर भी संचालित हो चुका है, जिनका प्रशिक्षण भी कोषांग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी फतेह फैयाज ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सामग्रियों का संग्रहण किया जा रहा है. सभी सामग्रियों के आने के पश्चात उनकी बंडलिंग की जाएगी.
3 अक्टूबर को ईवीएम का रेंडमाइजेशन
ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जाना है. 30 सितंबर को ईवीएम कोषांग के कर्मियों का सीलिंग से संबंधित प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अन्य कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी. स्वीप कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में मास्क और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें एवं जहां तक हो सके मास गैदरिंग को अवॉइड करें.
सैनिटाइजेशन का काम हुआ पूरा
वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी रामप्रवेश यादव ने बताया कि सिन्हा कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन किया जा चुका है. एक अक्टूबर से संभवतः ईवीएम भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ताकि रेंडमाइजेशन ससमय हो सके.