ETV Bharat / state

सर्पदंश से युवक की मौत, मरने के बाद भी घंटों कराते रहे झाड़-फूंक

ग्रामीण क्षेत्रों में इस सदी में भी तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक जैसी चीजों पर लोगों का अंधविश्वास बना हुआ है. ऐसी ही एक घटना औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के घोंघी गांव में घटी. गांव के राम चरितर दास के 19 वर्षीय बेटे श्याम सुंदर की बुधवार को सांप काटने से मौत हो गई (Death due to snakebite). मौत के बाद भी परिजन वार स्थित बकस बाबा के पास घंटों झाड़-फूंक कराते रहे (incantation for hours).

मौत के बाद भी परिजन कराते रहे झाड़-फूंक
मौत के बाद भी परिजन कराते रहे झाड़-फूंक
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 12:30 PM IST

औरंगाबाद :गोह थाना क्षेत्र के घोंघी गांव का रहने वाला श्यामसुंदर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव में एक ठेकेदार के पास नल जल योजना का काम करता था. इसके साथ ही वह पढ़ाई भी करता था. मंगलवार की रात वह काम करने के बाद उसी जगह सो गया. सोने के बाद रात में उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे मजदूर पहुंचे तो देखा कि उसे सांप ने काटा है.

दो घंटे बाद तक किसी ने नहीं किया कोई उपचार : सांप काटने दो घंटे बाद तक साथी मजदूर या ठेकेदार उसे इलाज के लिए कहीं नही ले गए. इसके बाद जब उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी, तब इसकी सूचना श्यामसुंदर के परिजनों को दे दी. परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर बुधवार की सुबह 4:30 बजे इलाज के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (ANMCH) ले गए, जहां चिकित्सकों के उसे मृत घोषित कर दिया (Death due to snakebite).

अस्पताल से शव ले पहुंचे झाड़-फूंक कराने : चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और श्याम सुंदर के शव को लेकर सभी औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में बकस बाबा मंदिर में झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए. काफी देर तक झाड़-फूंक के बाद (incantation for hours) श्याम सुंदर की मौत की बात झाड़-फूंक करने वाले ने भी बताई.

ये भी पढ़ें - रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

शव लेकर तांत्रिक के पास भी पहुंचे: इसके बाद भी परिजन विश्वास नही किए और फिर श्याम सुंदर के शव को लेकर बारुण स्थित एक तांत्रिक के पास पहुंचे, लेकिन यहां भी किया राहत नहीं मिली तब जाकर सभी उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया.

ये भी पढ़ें -घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

औरंगाबाद :गोह थाना क्षेत्र के घोंघी गांव का रहने वाला श्यामसुंदर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव में एक ठेकेदार के पास नल जल योजना का काम करता था. इसके साथ ही वह पढ़ाई भी करता था. मंगलवार की रात वह काम करने के बाद उसी जगह सो गया. सोने के बाद रात में उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे मजदूर पहुंचे तो देखा कि उसे सांप ने काटा है.

दो घंटे बाद तक किसी ने नहीं किया कोई उपचार : सांप काटने दो घंटे बाद तक साथी मजदूर या ठेकेदार उसे इलाज के लिए कहीं नही ले गए. इसके बाद जब उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी, तब इसकी सूचना श्यामसुंदर के परिजनों को दे दी. परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर बुधवार की सुबह 4:30 बजे इलाज के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (ANMCH) ले गए, जहां चिकित्सकों के उसे मृत घोषित कर दिया (Death due to snakebite).

अस्पताल से शव ले पहुंचे झाड़-फूंक कराने : चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और श्याम सुंदर के शव को लेकर सभी औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में बकस बाबा मंदिर में झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए. काफी देर तक झाड़-फूंक के बाद (incantation for hours) श्याम सुंदर की मौत की बात झाड़-फूंक करने वाले ने भी बताई.

ये भी पढ़ें - रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

शव लेकर तांत्रिक के पास भी पहुंचे: इसके बाद भी परिजन विश्वास नही किए और फिर श्याम सुंदर के शव को लेकर बारुण स्थित एक तांत्रिक के पास पहुंचे, लेकिन यहां भी किया राहत नहीं मिली तब जाकर सभी उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया.

ये भी पढ़ें -घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.