ETV Bharat / state

औरंगाबाद में अलग-अलग राज्यों से पहुंची 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 7-8 हजार प्रवासी मजदूर लौटे घर

जिले में रविवार को 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिससे लगभग 7 से 8 हजार प्रवासी मजदूर घर वापस आए. वहीं, स्टेशन परिसर में इन लोगों की स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

arrival of migrant laborers in aurangabad
औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों का आगमन
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:24 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, रविवार को जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर अलग-अलग राज्यों से 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिससे लगभग 7 से 8 हजार प्रवासी मजदूर औरंगाबाद पहुंचे.

बताया जा रहा है कि इन सूरत श्रमिक स्पेशल ट्रेन, अमृतसर-गया श्रमिक स्पेशल ट्रेन और उर्दाना-नवादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे अन्य ट्रेनों से उतरे मजदूरों की स्टेशन परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उन मजदूरों को स्टेशन पर फूड पैकेट दिए गए. फिर उन मजदूरों को उनके संबंधित प्रखंडों में बसों के जरिए रवाना कर दिया गया. जहां वो 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

arrival of migrant laborers in aurangabad
सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद

लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इन मजदूरों की समुचित जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है. वहीं, इन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के लिए समुचित व्यवस्था किए गए हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहने के बाद इन लोगों को घर जाने की अनुमती दी जाएगी. साथ ही उन्हों ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. क्योंकि ये कोरोना महामारी फैलते ही जा रहा है.

औरंगाबाद: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, रविवार को जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर अलग-अलग राज्यों से 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिससे लगभग 7 से 8 हजार प्रवासी मजदूर औरंगाबाद पहुंचे.

बताया जा रहा है कि इन सूरत श्रमिक स्पेशल ट्रेन, अमृतसर-गया श्रमिक स्पेशल ट्रेन और उर्दाना-नवादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे अन्य ट्रेनों से उतरे मजदूरों की स्टेशन परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उन मजदूरों को स्टेशन पर फूड पैकेट दिए गए. फिर उन मजदूरों को उनके संबंधित प्रखंडों में बसों के जरिए रवाना कर दिया गया. जहां वो 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

arrival of migrant laborers in aurangabad
सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद

लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इन मजदूरों की समुचित जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है. वहीं, इन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के लिए समुचित व्यवस्था किए गए हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहने के बाद इन लोगों को घर जाने की अनुमती दी जाएगी. साथ ही उन्हों ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. क्योंकि ये कोरोना महामारी फैलते ही जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.