औरंगाबाद: आर्मी जवान ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई और अभद्र व्यवहार का करने का आरोप लगाया है. मामला ओबरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है.
जमीन विवाद ने कराया सबकुछ
जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद में पदस्थापित ओबरा के कैथी निवासी आर्मी जवान का नाम राजेश शर्मा है. लंबे समय से आर्मी जवान और चचेरे भाई में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज इस विवाद ने तुल पकड़ लिया और पुलिस के हस्तक्षेप की नौबत आ गयी. पुलिस ने आर्मी जवान, उसकी पत्नी और बेटे को थाने ले गई. जहां आर्मी जवान ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है.
पढे़ं: तीसरे प्रयास में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बने विनीत
सांसद ने कहा- पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
इधर, अपने पति को पीटता देख आर्मी जवान की पत्नी और उसका बेटा स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. सांसद ने भी उसकी पुरी बात सुनी और फिर उन्होंने पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई हेगी.