ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अनंत के समर्थकों ने नीतीश का किया पुतला दहन किया, सरकार पर फंसाने का आरोप - Anant Singh's supporters angry

सरकार से सवाल करते हुए समर्थकों ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 38 एके-47 है, तो सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. वहीं कल छपरा में एके-47 से ही दरोगा को दिनदहाड़े मार दिया गया. ऐसे में सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो रेल चक्का जाम करेंगे.

नीतीश कुमार का पुतला दहन
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:10 AM IST

औरंगाबाद: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जब से UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है, उनके समर्थकों में आक्रोश है. औरंगाबाद के रमेश चौक पर अनंत सिंह के समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. समर्थकों का आरोप है कि झूठे केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फंसाया गया है.

समर्थकों का कहना है कि नीतीश कुमार ने जिस वोट बैंक से सरकार बनाया आज वो उसी के खिलाफ जा रहे है. कल तक अनंत सिंह अच्छे आदमी थे, आज वो बुरे हो गये हैं. अनंत के समर्थक सुधीर शर्मा का कहना है कि बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाया जा रहा है. यह काम ललन सिंह व नीरज कुमार बबलू ने किया है.

बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नीतीश कुमार पर लगाया अनंत को फंसाने का आरोप

'दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे नीतीश कुमार'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं. यहीं स्थिति रही वो आने वाले विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज नीतीश कुमार को उनकी औकात बता देगा. अगर सरकार नहीं मानी तो भूमिहार समाज सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.

'नीतीश के गुर्गों ने अनंत को फंसाया'
अनंत सिंह के समर्थक राजीव शर्मा का कहना है की सरकार 5 सालों में भूमिहार समाज को फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग जानके हैं कि पिछले 14 साल से अनंत सिंह अपने गांव लदमा नहीं गये. समर्थकों ने यह भी आरोप लगाया नीतीश सरकार के बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाने का काम किया है.

aurangabad
अनंत के समर्थकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ की नारेबाजी

रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
सरकार से सवाल करते हुए समर्थकों ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 38 एके-47 है, तो सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. वहीं कल छपरा में एके-47 से ही दरोगा को दिनदहाड़े मार दिया गया. ऐसे में सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो रेल चक्का जाम करेंगे.

औरंगाबाद: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जब से UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है, उनके समर्थकों में आक्रोश है. औरंगाबाद के रमेश चौक पर अनंत सिंह के समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. समर्थकों का आरोप है कि झूठे केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फंसाया गया है.

समर्थकों का कहना है कि नीतीश कुमार ने जिस वोट बैंक से सरकार बनाया आज वो उसी के खिलाफ जा रहे है. कल तक अनंत सिंह अच्छे आदमी थे, आज वो बुरे हो गये हैं. अनंत के समर्थक सुधीर शर्मा का कहना है कि बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाया जा रहा है. यह काम ललन सिंह व नीरज कुमार बबलू ने किया है.

बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नीतीश कुमार पर लगाया अनंत को फंसाने का आरोप

'दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे नीतीश कुमार'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं. यहीं स्थिति रही वो आने वाले विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज नीतीश कुमार को उनकी औकात बता देगा. अगर सरकार नहीं मानी तो भूमिहार समाज सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.

'नीतीश के गुर्गों ने अनंत को फंसाया'
अनंत सिंह के समर्थक राजीव शर्मा का कहना है की सरकार 5 सालों में भूमिहार समाज को फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग जानके हैं कि पिछले 14 साल से अनंत सिंह अपने गांव लदमा नहीं गये. समर्थकों ने यह भी आरोप लगाया नीतीश सरकार के बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाने का काम किया है.

aurangabad
अनंत के समर्थकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ की नारेबाजी

रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
सरकार से सवाल करते हुए समर्थकों ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 38 एके-47 है, तो सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. वहीं कल छपरा में एके-47 से ही दरोगा को दिनदहाड़े मार दिया गया. ऐसे में सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो रेल चक्का जाम करेंगे.

Intro:bh_au_01_cm_ka_putla_dahan_vis_ byte_pkg_bh10003
एंकर :- औरंगाबाद जिले के रमेश चौक मोकामा बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला दहन व उनके विरोध जम के नारेबाजी भी की। समर्थक का आरोप है कि झूठे केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फंसाया गया है।


Body:v.o.1. गौरतलब है कि नीतीश कुमार जिस वोट बैंक भूमिहार समाज से सरकार बनाएं उसी समाज को भस्मासुर हाथ रखने लगे जिस समय बाढ़ से नीतीश कुमार को अनंत सिंह जीत आते थे उस समय अच्छे आदमी थे। आज बाहुबली विधायक अनंत सिंह खराब आदमी हो गए हैं, उनके घर में एके-47 रखकर फंसाया जा रहा है यह काम ललन सिंह व नीरज कुमार बबलू इशारों पर नीतीश कुमार दूसरे के कंधे पर रखकर नीतीश कुमार फायर कर रहे हैं। भूमिहार समाज आने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को औकात बता देगा भूमिहार समाज क्या होता है। अगर सरकार नहीं मानी तो भूमिहार समाज सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।
1.वाईट:- सुधीर शर्मा- समर्थक बाहुबली विधायक अनंत सिंह


Conclusion:v.o.2बाहुबली विधायक के समर्थक समर्थक राजीव शर्मा का कहना है की सरकार 5 सालों में भूमिहार समाज को केवल फंसाने का काम कर रही है। अनंत सिंह कहां की 14 साल से लदमा गांव लोग जानते हैं कि घर नहीं गए हैं समर्थक ने यह भी आरोप लगाया नीतीश सरकार के गुर्गे ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर में एके-47 रख दिया है, समर्थक ने कहा कि 38 जिला में 38 एके-47 है सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया है। वही कल छपरा में एके-47 से दरोगा को मार दिया गया क्यों नहीं सरकार गिरफ्तार कर पा रही है, अगर सरकार नहीं मानी रेल चक्का जाम करेंगे।
वाईट :- राजीव शर्मा समर्थक बाहुबली विधायक अनंत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.