औरंगाबाद: सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में भी पिछले 1 हफ्ते से लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. शुक्रवार को एआईएमआईएम के हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
पीएम का पुतला फूंका
सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी कानून बनाए जाने और लागू करने के विरोध में शुक्रवार को एआईएमआईएम के हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पार्टी के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध मार्च भी निकाला. इसका नेतृत्व पार्टी के वरीय नेता नजमुल होदा ने किया. हिलाल अहमद ने विरोध करते हुए कहा कि जब तक सीएए जैसे काले कानून को निरस्त नहीं किया जाता है. तब तक पार्टी आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.
देशभर में विरोध
भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों और राष्ट्रपति से पारित कराकर इसे एक कानून का रूप दे दिया है. कानून बनने के बाद यह लागू भी हो गया है. लेकिन इस कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.