ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पंचायत समिति योजना में 6 लाख की अवैध निकासी, DM ने अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए आदेश

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के भरुब पंचायत में मनरेगा अंतर्गत पंचायत समिति की योजना में लगभग 6 लाख रुपये के अवैध निकासी का मामला सामने आया है. डीएम ने जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली और कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

corrupt officials in aurangabad
corrupt officials in aurangabad
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:04 PM IST

औरंगाबाद: पंचायत समिति योजना से लगभग 6 लाख रूपये की अवैध निकासी मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. डीएम ने पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार

6 लाख रूपये की अवैध निकासी
भरुब पंचायत के योजना संख्या 36/2018-19 में 10,78,850 रुपये के विरुद्ध 16,08,222 रुपये की निकासी की गई. जो कुल 5, 29, 372 रुपये अधिक निकासी है.
वहीं दूसरी योजना 34/2018-19 में कुल 61, 065 रुपये के बदले 1,29,387 रुपए निकासी की गई. जिसमें 68,332 रुपये अधिक भुगतान हुआ है. कुल मिलाकर 5, 97,694 रुपये अधिक भुगतान हुआ है. यह योजना पंचायत समिति का है जिसे मनरेगा द्वारा कराया गया था.

दोषियों पर गिरेगी गाज
मामले की जानकारी के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच कराई. जांच के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने उक्त राशि की वसूली सम्बन्धित पदाधिकारी और कर्मचारी से वसूलते हुए योजना के अभिकर्ता , जनसेवक सह प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल, कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. फिलहाल डीएम के कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

औरंगाबाद: पंचायत समिति योजना से लगभग 6 लाख रूपये की अवैध निकासी मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. डीएम ने पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार

6 लाख रूपये की अवैध निकासी
भरुब पंचायत के योजना संख्या 36/2018-19 में 10,78,850 रुपये के विरुद्ध 16,08,222 रुपये की निकासी की गई. जो कुल 5, 29, 372 रुपये अधिक निकासी है.
वहीं दूसरी योजना 34/2018-19 में कुल 61, 065 रुपये के बदले 1,29,387 रुपए निकासी की गई. जिसमें 68,332 रुपये अधिक भुगतान हुआ है. कुल मिलाकर 5, 97,694 रुपये अधिक भुगतान हुआ है. यह योजना पंचायत समिति का है जिसे मनरेगा द्वारा कराया गया था.

दोषियों पर गिरेगी गाज
मामले की जानकारी के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच कराई. जांच के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने उक्त राशि की वसूली सम्बन्धित पदाधिकारी और कर्मचारी से वसूलते हुए योजना के अभिकर्ता , जनसेवक सह प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल, कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. फिलहाल डीएम के कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.