औरंगाबाद: जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ की जिला खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी. जिसमें बालू लदे 12 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वहीं प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
खनन विभाग और पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त छापेमारी
गौरतलब है कि बारूण थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों पर खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की तरफ से की गयी संयुक्त छापामारी में यह सफलता हाथ लगी है.
जब्त वाहनों को भेजा गया थाने
औरंगाबाद जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है. इन सभी वाहनों को बारूण थाना के हवाले कर दिया जायेगा, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.