औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में 8 साल पुराने बहुचर्चित बैंक कैश वैन लूटकांड (Bank Cash Van Robbery) मामले में फरार मास्टरमाइंड सह गिरोह के सरगना को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (Robber Arrested) कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
गिरफ्तार अपराधी गुड्डू मेहता औरंगाबाद शहर के वार्ड-27 शाहपुर का निवासी है. आरोपी पर औरंगाबाद नगर, औरंगाबाद मुफ्फसिल और मदनपुर थाना में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिन केसों में वो सालों से फरार चल रहा था.
बता दें कि 28 अक्टूबर 2013 को मदनपुर थाना क्षेत्र में औरंगाबाद-देव पथ पर खेसर गांव के पास तत्कालीन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (अब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक) के कैश वैन को लूटने का आरोप है. उस वक्त अपराधियों ने बैंक कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के बाद 43 लाख की रकम लूट ली थी. लूटकांड के बाद कांड दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- जादू-टोना के शक में तांंत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जंगल में फेंका शव
उस वक्त वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने लूटकांड के एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा करते हुए कुल 10 अपराधियों को लूट की 7 लाख 58 हजार रुपये नगदी, 3 पिस्टल, 1 देसी कार्बाइन, 315 बोर के 12 जिंदा कारतूस, 12 बोर का दो खोखा, 12 मोबाइल, कैश वैन लूट की रकम से खरीदी गई एक ब्रांड न्यू सफारी स्ट्रोम, एक सीबीजेड बाइक और लूट के पैसे से खरीदे गए कपड़े बरामद किए थे.
उस वक्त भी इस लूटकांड का मास्टरमाइंड और लुटेरा गिरोह का सरगना गुड्डू मेहता पुलिस के हाथ नहीं लग सका था. तब से लेकर आज तक पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. पुलिस की इस तलाश पर अब विराम लग चुका है. आरोपी लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस कांड के अलावा लूट गिरोह के सरगना पर सभी मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी, जो अपराधी की गिरफ्तारी से पूरी हो गई.