औरंगाबादः रविवार को जिले में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया. मरीज नवीनगर प्रखंड निवासी 39 वर्षीय पुरुष बताया जा रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई.
भ्रम में रहा प्रशासन
हालांकि रविवार को आई रिपोर्ट को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. जिला प्रशासन की ओर से पहले बताया गया कि मदनपुर प्रखंड के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय भी ले आया गया.
गलत पते की वजह से हुई भ्रम
फिर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि नवीनगर के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मदनपुर प्रखंड के उक्त व्यक्ति को स्वस्थ बताया गया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में गलत पता देने के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी.
3 की रिपोर्ट आई निगेटिव
वहीं, रविवार को कोरोना के लेकर सुखद खबर भी आई. 3 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. दो-दो दिनों पर लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस तरह यहां इलाज के बाद अभी तक कुल 11 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.