औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखण्ड के खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव में मंगलवार को नहर में डूब जाने से एक बच्चे की मौत हो गई. अखिलेश सिंह के चार वर्षीय पुत्र आयुष कुमार नहर के समीप खेल रहा था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे बच्चा अरंडा पथरा कैनाल के पास नहर के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में चला गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना मिलते ही खुदवां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं इस घटना के बाद पिता अखिलेश सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई थी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुआवजे की मांग
भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अक्सर इस गांव में बारिश के समय ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है. पिछले वर्ष भी दीपक सिंह का लड़का कैनाल में डूब गया था. अरंडा पथरा कैनाल पर ही गांव बसे होने के कारण घटनाएं घटित होती रहती है. वहीं उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि ये परिवार अत्यंत गरीब है. वे लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं.