औरंगाबादः जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इंडियन बैंक की जिनौरिया शाखा में हुई 64 लाख की लूट के मामले में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 8 लाख रुपये के साथ भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं.
ज्वेलरी दूकान से लूटे गये थे गहने
गिरफ्तार अपराधियों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना सुदर्शन रविदास उर्फ मास्टर जी भी शामिल है. बरामद किये गए जेवरात हसपुरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दूकान से लूटे गये थे, जिसे सुदर्शन के गिरोह ने ही अंजाम दिया था.
एसआईटी का गठन
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने इंडियन बैंक लूट कांड समेत अन्य कई संगीन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि ने घटना के बाद एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जिसने वैज्ञानिक तरीके अनुसंधान करते हुए मामले की तह तक जाकर इसका खुलासा कर किया है.
बढ़ गई लूट की घटनाएं
पंकज कुमार ने बताया कि पहले गिरोह के सरगना सुदर्शन रविदास की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई. बता दें कि इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई करके अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है.