औरंगाबाद: जिले के सदर हॉस्पिटल और दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में 25 नए डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति की गई है. डॉक्टरों के आने से हॉस्पिटल में बंद पड़ा आईसीयू पूरी तरह से संचालित होने लगेगा. पिछले कई सालों से आईसीयू निर्माण के साथ ही बंद पड़ा हुआ है. लेकिन इन डॉक्टरों की नियुक्ति से अब उसमें काम शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता ने सदर अस्पताल का जायजा लेकर मरीजों की समस्याओं को जाना. डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल के प्रभारी दंडाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों और चिकित्सकों के बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया.
होम गार्ड्स की तैनाती करने का निर्देश
वरीय उप समाहर्ता ने ज्ञानोकोलॉजी विभाग के दूसरे तल के रुके हुए कार्य को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में अभी तक अनाएस्थेटिक्स की नियुक्ति के अभाव में आईसीयू कक्ष कार्यान्वित नहीं था. अब उनकी नियुक्ति हो चुकी है. इसलिए सदर अस्पताल में आईसीयू को जल्द शुरू करने को कहा गया है. वहीं, इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक के भवन का निरीक्षण किया गया. इस भवन में मरम्मत कार्य की आवश्यकता को देखते हुए भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता को इसे ठीक कराने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल से निकले हुए मेन नाले की सफाई करने का निर्देश दिया ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी हो सके. इसके अतिरिक्त औरंगाबाद और दाऊदनगर उपकारा के कैदियों जिनकी तबीयत खराब होती है. या भविष्य में कोरोना से संक्रमित होते हैं उनके लिए अलग से वार्ड बनाने हेतु नक्शा तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है. वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के अंदर मास्क पहनकर एंट्री कराने को लेकर सदर अस्पताल के मेन गेट पर होम गार्ड्स की तैनाती करने का निर्देश दिया.
इन डॉक्टरों की हुई है नियुक्ति
सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में डॉ. अभिरंजन प्रसाद जनरल सर्जरी, डॉ. अबू नोमान जनरल सर्जरी, डॉ. मोहम्मद तारिक अनवर जनरल सर्जरी, डॉ. शाहीन जफर ईएनटी, डॉ. बादल कुमार ईएनटी, डॉ. मो. साबिर अली हड्डी रोग, डॉ. उदय प्रकाश हड्डी रोग, डॉ. इंदिरा प्रियदर्शिनी स्त्री रोग, डॉ. रुचि कुमारी स्त्री रोग, डॉ. सोबिया अकरम स्त्री रोग, डॉ. तेजस्वी नंदन स्त्री रोग, डॉ. स्नेहा कुमारी स्त्री रोग, डॉ. प्रकाश सिंह मुर्छक, डॉ. जमुना पांडे फिजीशियन, डॉ. पवन कुमार सिंह फिजीशियन, डॉ. ज्योति कुमार दिनकर फिजीशियन, डॉ. अनामिका मीणा रेडियोलॉजी के रूप में सदर अस्पताल में योगदान दिए हैं.
8 नए आईसीयू होंगे संचालित
वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में डॉ. भास्कर प्रसाद साह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अबू इरफान शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमृत कुमार जनरल सर्जरी, डॉ. अमृत कुमार हड्डी रोग, डॉ. सविता स्त्री रोग, डॉ. स्नेह किरण स्त्री रोग, डॉ. उदित कुमार पासवान मूर्छक और डॉ. निकेश कुमार फिजिशियन के रूप में पदस्थापना हुई है. जिले में पहली बार आईसीयू पूरी तरह से सदर हॉस्पिटल में संचालित होगा. जब से आईसीयू बना है तब से डॉक्टर के अभाव में कभी शुरू ही नहीं कराया जा सका था. अब अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के अतिरिक्त जिले में 8 नए आईसीयू का शुरु किया जाना सम्भव हो सकेगा.