औरंगाबाद: जिले का पुलिस लाइन कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां 48 घंटे के भीतर 15 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवान समेत 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और पूरे पुलिस लाइन को सैनिटाइज किया जा रहा है.
कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है पुलिस लाइन
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में रहने वाले वीरेंद्र तिवारी दारोगा और उनके परिवार का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उसके संपर्क में आए लगभग 182 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 15 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, औरंगाबाद नगर थाना, बारुण थाना, ओबरा थाना के पुलिस पदाधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
15 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवान कोरोना संक्रमित
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि एक पुलिसकर्मी और उनके परिवार वालों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें चिन्हित कर अलग रख लिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए 15 पुलिसकर्मी और 7 सीआरपीएफ के जवानों का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लगभग 182 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.