औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के गरवा गांव में नाली का पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के कामेश्वर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र हरे राम कुमार की पीठ में तेज धार चाकू से हमला कर घायल कर दिया. साथ ही कामेश्वर सिंह को भी घायल कर दिया. परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 19 वर्षीय हरे राम की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:- मसौढ़ी: 2 कमरे में चलती हैं 8 कक्षाएं, जमीन पर बैठने को मजबूर हैं बच्चे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि नाली का पानी गिराने को लेकर विवाद होते होते मारपीट शुरु हो गई. इसी क्रम में हरे राम पर तेज धारदार चाकू से हमला किया गया, जो पीठ से होते हुए फेफडे़ तक चला गया. जिसके कारण युवक की मौत हो गई. बेटे की मौत से कामेश्वर सिंह की पत्नी पार्वती देवी का रो रोकर बुरा हाल हो है. युवक की हत्या से गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा है.
यह भी पढ़ें:- नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'
सेना बहाली की कर रहा था तैयारी
मृतक तीन दिन पहले सेना की बहाली के लिए रफीगंज थाना में आचरण प्रमाण पत्र बनाने आया था. वहीं रफीगंज थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सूनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए सतेन्द्र सिंह के घर पर छापेमारी की. आरोपा सभी लोग फरार हैं. लेकिन सतेन्द्र सिंह की पत्नी रंजू देवी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है.