औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के पचौखर गांव में 10 साल के बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. होली की तैयारी में जुटे गांव में बच्चे की मौत की खबर के बाद मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें- स्नान के दौरान युवक की तालाब में डूबकर मौत
तालाब किनारे पड़ा था बच्चे का चप्पल
मृतक बच्चा शिव शंकर ठाकुर का बेटा अमरजीत कुमार था. वह सुबह स्कूल गया था. स्कूल में छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद स्कूल के बगल में स्थित तालाब के पास परिजन पहुंचे तो तालाब के किनारे बच्चे का चप्पल पाया.
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में खोजबीन की गई तो बच्चे का शव मिला. बच्चे को लेकर परिजन देव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.