भोजपुर: बिहार के आरा में महज 5 धुर जमीन को लेकर उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया (Youth shot in head for land in Bhojpur). घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले की है.
ये भी पढ़ें- Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली: घायल फाइनेंस कर्मी शिवपुर मुहल्ला निवासी बिरेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो हाल फिलहाल में झारखंड के धनबाद में पूरे परिवार के साथ रहता था और वो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. घायल फाइनेंस कर्मी के परिजन गोली मारने का आरोप अपने ही पट्टीदारों पर लगा रहे हैं. जो घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.
परिजनों ने पट्टीदार पर लगाया आरोप: जख्मी प्रकाश कुमार सिंह के परिजनों की मानें तो शिवपुर स्थित 5 धुर जमीन का विवाद लंबे समय से उनके पट्टीदार सुभाष सिंह से चल रहा था. आज भी उसी जमीन को लेकर सुलह समझौता चल रहा था. इसी दौरान आपस में बहस हो गया, इसी बीच सुभाष सिंह उनके लड़के मोहित और निक्की के द्वारा प्रकाश को गोली मार दी गई, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी को पीएमसीएच किया गया रेफर: घायल युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है, फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वही खूनी वारदात की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है, वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. जबकि, गोलीबारी की घटना को लेकर फिलहाल पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं, शिवपुर मोहल्ले में गोलीबारी से जहां जख्मी के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं आसपास के लोगों में भय का माहौल कायम है.
ये भी पढ़ें- पटना में बुजुर्ग को मारी गोली, परिजन बोले- अपनो ने दिया घाव