भोजपुर : जिले के तरारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर कामेश्वर राम (45) को गोली मार दी गई. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : मुंगेर में शादी समारोह में गोली चलने से एक युवक की मौत
महिलाओं से बदसलूकी को लेकर हुआ था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक युवक महिलाओं से बदसलूकी कर रहा था. इसका विरोध करने पर विवाद हुआ था. विरोध किये जाने से नाराज युवक ने कामेश्वर राम को गोली मार दी. घायल कामेश्वर राम को प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
वारदात की सूचना मिलते ही तरारी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए डुमरिया निवासी आरोपित पूर्व जिप सदस्य रूपलाल राम को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.